Home राजनीति विलासपुर में जमकर गरजे जेपी नड्डा, कहा- पीएम मोदी ने राजनीति की...

विलासपुर में जमकर गरजे जेपी नड्डा, कहा- पीएम मोदी ने राजनीति की बदल डाली संस्कृति

बिलासपुरः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को विपक्षी गठबंधन INDIA पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब राजनीति की संस्कृति बदल गई है। अब झूठ बोलने से वोट नहीं मिलते, लोग आपके काम पर वोट देते हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत के बाद पहली बार अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

देश को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा

इस मौके पर नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया और जो नहीं कहा वह भी करके दिखाया। आज की राजनीति रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है, जो रिपोर्ट कार्ड रखेगा वही जीतेगा। देश को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता था तो कांग्रेस पहाड़ों पर चूना लगा देती थी और जब बारिश होती थी तो चुनाव बह जाता था। ये थी कांग्रेस की चुनावी रणनीति। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए नड्डा ने हर घर जल, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, नारीशक्ति वंदन कानून का जिक्र किया और कहा कि ये बदलते भारत, बदलते भारत की तस्वीर है।

कांग्रेस के पास गारंटी नहीं होने की गारंटी

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और उन्होंने हिमाचल के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। आप पैसे खर्च करने वाले बन जाइए, केंद्र सरकार आपको और अधिक देगी, लेकिन आपको दिया गया पैसा खर्च कीजिए। उन्होंने गारंटी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही गारंटी है। गारंटी नहीं होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोग 68 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की तलाश में हैं। महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिले, मोबाइल हेल्थ वैन नहीं मिली, युवाओं को 5 लाख नौकरियां नहीं मिलीं, 300 यूनिट बिजली नहीं मिली।

ये भी पढ़ें..सराहनीय ! पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बेजुबान की बचाई जान

PM मोदी ने बदल डाली राजनीति की संस्कृति

नड्डा ने एक बार फिर लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर कमल खिलाने की अपील की। पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है। अब यह संस्कृति नहीं रही कि नेता वादा करके भूल जाए और पांच साल बाद नए वादे कर वोट ले ले। पीएम मोदी ने कहा है कि जो कहा गया वो किया गया, जो नहीं कहा गया वो भी किया गया। हमें ये याद रखना होगा।

भाजपा फिर रचेगी इतिहास

इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है और इस बार हम तीसरी बार हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत हासिल कर हैट्रिक लगाएंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों में बड़ी जीत ऐतिहासिक जीत है और यह जीत राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के कार्यकाल में दर्ज हुई है। आने वाले समय में बीजेपी एक नया इतिहास रचने जा रही है, जब अगली बार मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version