John Abraham Helmets: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक्टिंग के साथ-साथ बाइक चलाने के भी काफी शौकीन हैं। जॉन के कलेक्शन में कई बाइक्स शामिल हैं। लेकिन आज हम यहां जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब जॉन ऑटो इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। दरअसल, जॉन अब्राहम स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
John Abraham Helmets: हेलमेट का बिजनेस करेंगे जॉन अब्राइम
एक्टर बाइक राइडर्स के लिए अच्छी क्वालिटी के हेलमेट बाजार में लाने की सोच रहे हैं। जॉन अब्राहम ने अपनी योजना के बारे में बड़ा खुलासा किया। जॉन अब्राहम ने कहा कि ‘मेरा लक्ष्य तय है, मुझे सिर्फ सुरक्षा चाहिए। सुरक्षित हेलमेट बनाने के लिए जो भी सर्टिफिकेशन की जरूरत होगी, मैं लूंगा। मैं साधारण और सिर्फ अच्छे दिखने वाले हेलमेट नहीं बनाऊंगा।’ जॉन अब्राहम ने कहा कि जैसे मुझे बाइक पसंद है, वैसे ही मुझे हेलमेट भी काफी पसंद हैं। जिस तरह लोग कपड़े खरीदते हैं, उसी तरह मैं हेलमेट खरीदता हूं।
ये भी पढ़ेंः- शीतकालीन सत्र में हो सकती है प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा, बच्चों की शिक्षा में होगा सुधार
John Abraham Helmets: क्वालिटी से नहीं होगा समझौता
जॉन अब्राहम ने खुलासा किया कि उन्होंने स्पेन और इटली की टॉप मोटरसाइकिल हेलमेट फैक्ट्रियों का दौरा किया है और हेलमेट बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटाई है। जॉन अब्राहम ऐसे हेलमेट बाजार में लाने जा रहे हैं जो लोगों को आराम देंगे। इसके साथ ही एक्टर मल्टीपल शेल साइड में हेलमेट लाने जा रहे हैं, ताकि लोगों को उनके सिर के हिसाब से हेलमेट मिल सके। जॉन अब्राहम कई फिल्मों में बाइक चलाते नजर आ चुके हैं। उन्हें पहली बार 2004 में आई फिल्म धूम में सुपरबाइक चलाते देखा गया था।