Home राजस्थान सर्दी का सितमः ठंड के चलते बदली स्‍कूलों की टाइमिंग

सर्दी का सितमः ठंड के चलते बदली स्‍कूलों की टाइमिंग

schools

Weather Update: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जोधपुर समेत प्रदेश में शीतलहर के चलते जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जोधपुर जिले में संचालित सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

Weather Update: सुबह 10 बजे से खुलेंगे स्कूल

जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि शीतलहर और सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 13 से 14 जनवरी तक विद्यार्थियों की स्कूलों में सुबह 10 बजे से उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। साथ ही, स्कूलों में सुबह 10 बजे से पहले विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।

Weather Update: डीएम ने दिए सख्त आदेश

गौरतलब है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होगा, शेष स्टाफ पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही स्कूलों में उपस्थित होकर अपना कार्य करेगा। साथ ही जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान, प्राचार्य व संचालकों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई संस्था प्रधान निर्धारित समय से पूर्व कक्षाएं संचालित करते पाया गया तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version