Home अन्य क्राइम Jodhpur: 6 महीने की मासूम सहित एक ही परिवार के 4 लोगों...

Jodhpur: 6 महीने की मासूम सहित एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, घर में मिले जले शव

jodhpur murder case

Jodhpur murder: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रामनगर ग्राम पंचायत चेराई की गंगाणियों की ढाणी में अज्ञात लोगों ने 6 माह की मासूम बच्ची सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर उनके शवों आग के हवाले कर दिया। फिलहाल शव बुरी तरह जल चुके थे। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का महौल है। जबकि पुलिस और ग्रामीण इस जघन्य हत्याकांड को लेकर स्तब्ध है।

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सुबह सूचना के साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव आदि मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एफएसएल टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारों का सुराग लगाया जा रहा है। घटना मंगलवार तड़के तीन बजे के आस पास होना प्रतीत हुई है।

ये भी पढ़ें..Chamoli News: चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा झुलसे

धारदार हथियार से हत्या कर आंगन में जलाया शव

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार ओसियां के रामनगर ग्राम पंचायत में चेराई की गंगाणियों की ढाणी में 55 साल का पूनाराम अपने परिवार सहित रहता है। रात को वह अपनी पत्नी भंवरी (50), बहू धापू (24) और छह माह की पोती के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोग वहां पहुंचे और धारदार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हैवानों ने शवों को आंगन में ले जाकर जला दिया।

हालांकि हत्या की वजह क्या है, इस बारे में फिलहाल स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है। इसमें कोई रंजिश भी हो सकती है। फिलहाल गहनता से तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के साथ ग्रामीणों से बात कर पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद समूचे ओसियां तहसील में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण गंगाणियों की ढाणी में एकत्र होना शुरू हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version