Home फीचर्ड झारखंडः JMM ने जारी की चौथी लिस्ट, चंपाई के खिलाफ भाजपा छोड़कर...

झारखंडः JMM ने जारी की चौथी लिस्ट, चंपाई के खिलाफ भाजपा छोड़कर आए गणेश महली को मैदान में उतारा

Jharkhand-Vidhan-Sabha Chunav-2024

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 , रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राज्य की सरायकेला विधानसभा सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा है, जबकि खूंटी सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार स्नेहलता कंडुलना की जगह रामसूर्या मुंडा को टिकट दिया गया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से गुरुवार देर रात जारी चौथी सूची में उनकी उम्मीदवारी घोषित की गई है।

JMM ने गणेश महली पर खेला बड़ा दांव

सरायकेला सीट से पूर्व सीएम और भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन को चुनौती देने के लिए पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए गणेश महली दो दिन पहले ही भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए थे। गणेश महली ने वर्ष 2019 और उससे पहले वर्ष 2014 में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और झामुमो उम्मीदवार चंपई सोरेन से पराजित हुए थे।

ये भी पढ़ेंः- Maharashtra Elections 2024 : कांग्रेस ने जारी 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

JMM अब तक 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

हालांकि इन दोनों चुनावों में वे चंपई सोरेन से महज दो से तीन हजार वोटों के अंतर से पीछे रहे थे। यानी परंपरागत रूप से इस बार भी इन्हीं दो चेहरों के बीच मुकाबला होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों ने दल बदल लिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब तक कुल 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इंडिया ब्लॉक के तहत सीट बंटवारे में अपने हिस्से में आई सीटों में से पार्टी ने एकमात्र जामा विधानसभा सीट से अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version