श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने 29 मई को उधमपुर (udharpur target killing) के एक मजदूर की हत्या के मामले में कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (केएफएफ) से जुड़े पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। केएफएफ प्रतिबंध आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। एक अधिकारी ने बताया कि 29 मई की शाम बाइक सवार अज्ञात आतंकवादी जीएमसी अनंतनाग के पास मनोरंजन पार्क पहुंचे और उधमपुर निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू पर गोलियां चला दीं।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दीपक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकवादी कश्मीर के स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े हुए हैं और यह जैश की शाखा है। हमने उनके पास से एक एके-47, एक मैगजीन, 40 राउंड, दो पिस्टल, सात जिंदा राउंड, सात खाली कारतूस, तीन हथगोले, सात मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की है।’
गिरफ्तार किए गए आतंकियों (udharpur target killing) की पहचान सेहरान बशीर नदफ, उबैद नजीर लैगरू, उमेर अमीन ठोकर, हुजैफ शब्बीर भट और नासिर फारूक शाह के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी सेहरान बशीर ने व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से एक आतंकवादी हैंडलर कोड उर्फ खालिद कामरान से हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के सॉफ्ट टारगेट खोजने और उन पर हमला करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस ने कहा कि हथियारों को कैसे प्राप्त किया गया इसका पर्दाफाश हो गया है। सुरागों की जांच की जा रही है और मामले में कुछ और घटनाक्रम की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)