Home जम्मू कश्मीर J&K: राजौरी में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया,...

J&K: राजौरी में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

terrorist-arrested

राजौरीः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में अभी और भी आतंकी फंसे हुए हैं। इन्हें मारने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। फिलहाल दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इससे पहले मई महीने में भी सेना और दहशतगर्दों के बीच हुई मुठभेड़ 5 जवान शहीद हो गए थे।

सैन्य अधिकारी ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद सेना और पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

 ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023 की प्राइज मनी में ACC ने दिखाई कंजूसी, जीतने वाली टीम मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

गौरतलब है कि इससे पहले मई महीने में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने अपने साथियों से बदला लेते हुए मार गिराया। हमले के बाद राजौरी इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। राजौरी में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एससीओ बैठक के लिए भारत में पाकिस्तान, चीन समेत कई देशों के विदेश मंत्री मौजूद थे। इसलिए इसे पाकिस्तान की बड़ी साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा था।

बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिसके चलते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में पुलिस के आलाधिकारियों के समीक्षा बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version