Home जम्मू कश्मीर G-20 बैठक के सफल आयोजन पर DGP ने पुलिस व सुरक्षाबलों को...

G-20 बैठक के सफल आयोजन पर DGP ने पुलिस व सुरक्षाबलों को दी बधाई

G-20 Summit-J&K-DGP-Dilbag-Singh

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यहां तीन दिवसीय G20 बैठक के सफल आयोजन के लिए आम जनता और पुलिस तथा सुरक्षाबलों को बधाई दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ऐतिहासिक तीन दिवसीय G-20 कार्यक्रम गुरुवार को वापस लौटने वाले प्रतिनिधियों के साथ समाप्त हो गया, लेकिन यादें लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा संजोई जाएंगी।

इस कार्यक्रम ने नए रास्ते और नई उम्मीदें दिखाई हैं और पड़ोसी देश द्वारा झूठ के सहारे कश्मीर और शांति के खिलाफ प्रचारित कई मिथकों और झूठों का पर्दाफाश किया है। पाकिस्तान के नैरेटिव के झूठ को साकार करने और पूरे दिल से इस आयोजन का स्वागत करने और इसमें भाग लेने के लिए कश्मीर विशेष सराहना का पात्र है।

ये भी पढ़ें..सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, अब बिजली कर्मचारियों को भी मिलेगा OPS का लाभ

आयोजन के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था न्यूनतम थी। लोगों के लिए पूरी तरह से सामान्य जीवन और कामकाज सुनिश्चित किया गया। सुरक्षा के नाम पर पूरी यातायात व्यवस्था और तमाम व्यावसायिक गतिविधियां बिना किसी असुविधा के चलती रहीं। लोगों ने पुलिस-सुरक्षा बलों, यातायात और सुरक्षा नियमों का पूरा सहयोग किया, जिसके लिए डीजीपी ने उन्हें धन्यवाद दिया।

G20 कार्यक्रम दुनिया भर के मेहमानों के लिए स्थानीय शिल्प और आतिथ्य परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए लोगों का कार्यक्रम बन गया। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध निशात बाग, डल झील में शिकारा की सवारी और पोलो व्यू में खरीदारी,परिमहल सहित पर्यटकों के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version