Home जम्मू कश्मीर J&K: BSF ने तीन पाकिस्तानी तस्करों को किया ढेर, भारी मात्रा में...

J&K: BSF ने तीन पाकिस्तानी तस्करों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार व मादक पदार्थ बरामद

सांबाः जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार तड़के BSF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पाकिस्तानी तस्करों मार गिराया। BSF ने उनके पास हथियार और नशीले पदार्थों के 36 पैकेट बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया था कि यह खेप चमलियाल सीमा चौकी के पास सरकंडा (जंगली घास) में छिपे एक सफेद रंग के बोरे में मिली थी । बीएसएफ ने कहा, “तड़के सुबह 6 फरवरी को बीएसएफ जम्मू के सतर्क सैनिकों ने तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार दिया है, जो सांबा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।” सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया गया और उनके पास से नशीले पदार्थों के 36 पैकेट (लगभग 36 किलोग्राम) बरामद किए गए, जो हेरोइन के हो सकते हैं। बीएसएफ ने कहा, ‘इलाके की तलाशी जारी है।’

ये भी पढ़ें..Punjab Elections 2022: सीएम चेहरे को चुनने के लिए केजरीवाल का फॉर्मूला इस्तेमाल कर रही कांग्रेस

भारी मात्रा में हथियर व नशीला पदार्थ बरामद

सीमा सुरक्षा बल द्वारा मारे गए पाकिस्तानी तस्करों के पास से बरामद बोरे से पांच मैगजीन, तीन एके राइफल, सात गोलियों के साथ चार पिस्तौल, पांच पैकेट हेरोइन और कुछ गोला बारूद भी मिला है। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बल ने बोरे को देखा, जिस पर कराची फर्टिलाइजर्स कम्पनी लिमिटेड लिखा था। अधिकारियों ने बताया कि अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि खेप को ड्रोन द्वारा गिराया गया या सीमा पार से हथियारों तथा मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा इसे यहां लाया गया था।

इधर एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए हैं। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल को देर रात ढाई बजे तस्करों की गतिविधि का पता चला। इसके बाद की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों की मौत हो गई और उनके पास से नशीले पदार्थों के 36 पैकेट बरामद हुए। ऐसा संदेह है कि इन पैकेट में हेरोइन है। अधिकारी ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक इलाके में तलाश अभियान जारी था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version