Home फीचर्ड अपनी इस गलती पर पछता रहे जिमी शेरगिल, बोले- मैंने किरदार चुनने...

अपनी इस गलती पर पछता रहे जिमी शेरगिल, बोले- मैंने किरदार चुनने में..

jimmi-shergill

मुंबई: अभिनेता जिमी शेरगिल (jimi Shergill) को अपने अभिनय करियर में की गई एक गलती पर पछतावा है। ‘मोहब्बतें’, ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाने वाले जिमी शेरगिल को बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय कहा जाने लगा था। लेकिन, उन्होंने जल्दी ही ऐसे किरदारों को चुनना शुरू कर दिया, जिनकी वजह से उनकी पहचान एक परिपक्व एक्टर के तौर पर होने लगी। हालांकि अब एक्टर को अपने इस फैसले पर पछतावा हो रहा है। जिमी शेरगिल ने अपनी फिल्मों के बारे में खुलकर बात की।

जिमी शेरगिल (jimi Shergill) ने कहा कि उन्होंने गंभीर भूमिकाएं चुनने में जल्दबाजी की। उन्होंने कहा, “मैं आज के सभी युवा अभिनेताओं से कहना चाहता हूं कि उन्हें अपनी युवावस्था में एक चॉकलेट बॉय की छवि का आनंद लेना चाहिए। परिपक्व भूमिकाओं की ओर जल्दबाजी करने की कोशिश न करें। इस चरण का भरपूर आनंद लें क्योंकि यह कभी वापस नहीं आएगा। आप अपने करियर में अपने आप परिपक्व भूमिकाओं की ओर बढ़ेंगे। यह मेरे करियर में की गई एक गलती है कि मैं अपनी चॉकलेट बॉय की छवि को बदलने की जल्दी में था। मुझे आज ऐसा करने का पछतावा है।”

ये भी पढ़ें..Ramayana: ‘रामायण’ में साई पल्लवी बनेंगी सीता, श्रीराम के किरदार में…

गंभीर भूमिकाएं निभाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बैक टू बैक रोमांस कर रहा था, गाने गा रहा था और एक दिन मुझे एहसास हुआ कि लोगों के लिए अब यह बहुत हो गया है। तभी, मैंने कैरेक्टर रोल करने का फैसला किया और ‘मुन्ना भाई’, ‘अ वेडनस डे’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्में की। इन सबने मुझमें बदलाव लाना शुरू कर दिया।” बता दें कि जिमी शेरगिल (jimi Shergill) वेब सीरीज ‘चूना’ में नजर आ रहे हैं। यह एक डकैती कॉमेडी ड्रामा है। इसमें आशिम गुलाटी, अरशद वारसी, विक्रम कोचर, नमित दास, चंदन रॉय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मोनिका पंवार भी हैं। यह सीरीज अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version