Home प्रदेश 15 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, दुर्गा पूजा को लेकर...

15 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, दुर्गा पूजा को लेकर DGP ने जारी किया आदेश

Jharkhand-police

Durga Puja 2024, रांची: दुर्गा पूजा के चलते झारखंड (Jharkhand police) के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियां 15 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आइजी अभियान एवी होमकर ने आदेश जारी किया है।

पुलिसकर्मियों की छुट्टी 15 अक्टूबर तक स्थगित

यह आदेश झारखंड के सभी 24 जिलों के एसपी, एसएसपी, रेंज के डीआइजी, आइजी व पुलिस की अन्य शाखाओं के कमांडेंट और ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य को जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर आपात स्थिति को देखते हुए सभी प्रकार की छुट्टियां 15 अक्टूबर तक स्थगित की जाती हैं।

ये भी पढ़ेंः- Kolkata News : शराब पीने का विरोध करने पर की युवक की हत्या, तृणमूल नेता गिरफ्तार

विशेष परिस्थिति में ही मिलेगी छुट्टी

विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, डीआइजी व रेंज के आइजी ही छुट्टी स्वीकृत करेंगे। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के कार्यालयों में पदस्थापित प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें तत्परता से तैनात करते हुए उपलब्ध कराने को कहा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version