Home प्रदेश Jharkhand News : अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग ,...

Jharkhand News : अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग , 4 बच्चों की जलकर मौत

Jharkhand News
Jharkhand News

Jharkhand News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गितिलिपि गांव में सोमवार को एक घर में लगी आग की चपेट में आकर चार बच्चों की मौत हो गई है। दिन में करीब 11 बजे हुई इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। दमकल की गाड़ी आग बुझाने की कोशिशों में जुटी है। पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

आग की चपेट में आकर 4 बच्चों की मौत      

मृत बच्चों के शव फिलहाल बाहर नहीं निकाले जा सके हैं। बताया गया कि, बच्चे एक घर के कमरे में रखे गए पुआल में खेल रहे थे। वहां अचानक आग लग गई और देखते-देखते यह पूरे घर में फैल गई। घर में उस वक्त कोई भी बड़ा व्यक्ति मौजूद नहीं था। सभी लोग काम करने घर के बाहर गए थे। गांव की एक महिला बिरंग गगराई इस घर के पास पानी लेने गई थी। उसने पुआल में लगी आग में चार बच्चों को फंसा देखा तो उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। शोर मचाने पर जब तक गांव के लोग जुटे, तब तक आग और भयावह रूप ले चुकी थी। धुएं का गुबार पूरे गांव में फैल गया है। आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ेंः- विराट कोहली ने BCCI के इस नए नियम पर जताई नाराजगी, कह डाली बड़ी बात

Jharkhand News : आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड     

मृतक बच्चों में ग्रामीण अर्जुन चातार का पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस चातार, चंद्रमोहन सिंकू का पांच वर्षीय पुत्र साहिल सिंकू, सुखराम सुंडी का दो वर्षीय पुत्र रोहित सुंडी और एक पांच साल की बच्ची भूमिका सुंडी शामिल हैं। हादसे की सूचना पाते ही एसडीओ महेन्द्र छोटन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर बासुदेव मुंडा, बीडीओ सत्यम कुमार, सीओ मनोज कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी संजय सिंह और पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी करीब एक घंटे बाद पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिशें चल रही हैं। मृत बच्चों के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल अत्यंत कारुणिक हो उठा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version