Home अन्य क्राइम Jharkhand: पाकुड़ में इंजीनियरिंग कंपनी के मैनेजर की हत्या, रसोइया गिरफ्तार

Jharkhand: पाकुड़ में इंजीनियरिंग कंपनी के मैनेजर की हत्या, रसोइया गिरफ्तार

jharkhand-pakud-manager-murder

रांची (Jharkhand): झारखंड के पाकुड़ में एक इंजीनियरिंग कंपनी के मैनेजर की उसके घर में हत्या कर दी गयी। पुलिस ने दो घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कंपनी में ही कुक का काम करता था।

पाकुड़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के सिंधीपाड़ा इलाके में छाबरिया इंजीनियरिंग कंपनी के मैनेजर मोहन लालवानी का खून से लथपथ शव उनके आवास में पड़ा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। मौके पर एक रॉड पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि इसी से उनके सिर पर वार किया गया था। घटना की सूचना आवास में रसोइया का काम करने वाले मोती मंडल ने दी। उसने बताया था कि वह मोहन लालवानी के लिए रात का खाना रखकर करीब 9:30 बजे सोने चला गया था। जब सुबह चाय बनाने के लिए किचन पहुंचा तो लालवानी को उसने उसे फर्श पर खून से लथपथ पाया। किचन का दरवाजा भी खुला हुआ था।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक सड़क हादसाः पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच भाइयों…

पुलिस ने शक के आधार पर जब कुक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसी ने लालवानी के सिर पर रॉड मारकर हत्या की है। रसोइया मोती मंडल ने बताया कि लालवानी अक्सर उन्हें डांटते थे। इसी बात से नाराज होकर उसने उनकी हत्या कर दी। मोहन लालवानी कानपुर के रहने वाले थे और पिछले छह साल से यहां काम कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गिरफ्तार रसोइया को जेल भेजा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version