Home टॉप न्यूज़ Jharkhand: हैदराबाद रवाना होने से पहले बोले विधायक- लोकतंत्र की हत्या नहीं...

Jharkhand: हैदराबाद रवाना होने से पहले बोले विधायक- लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे

Jharkhand News: झारखंड में महागठबंधन को अब अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है, इसलिए गुरुवार को एहतियात के तौर पर महागठबंधन के विधायकों को रांची सर्किट हाउस से कड़ी सुरक्षा के बीच बस से रांची एयरपोर्ट लाया गया। जहां से उन्हें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद भेज दिया गया है।

38 विधायक रांची एयरपोर्ट से चार्टर प्लेन के जरिए हैदराबाद के लिए रवाना हुए। इससे पहले गठबंधन दलों के विधायक रांची के सर्किट हाउस से बस द्वारा रांची एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आने से पहले एयरपोर्ट पर दो चार्टर विमान तैयार थे। हैदराबाद जाने वाले विधायकों में जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एमएल) के विधायक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक विधायकों के रहने की व्यवस्था हैदराबाद के बेगमपेट में की गई है।

फ्लोर टेस्ट के वक्त रांची लौटेंगे विधायक 

दो चार्टर विमानों से गए सभी विधायक हैदराबाद के रामोजी सिटी स्थित रिसॉर्ट में रुकेंगे। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है इसलिए वहां विधायक सुरक्षित रहेंगे। यह निर्णय तब लिया गया जब चंपई सोरेन विधायक दल के प्रतिनिधियों के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण से मुलाकात कर सर्किट हाउस लौटे। जानकारी के मुताबिक, राज्य में सरकार बनने तक सभी विधायक हैदराबाद में ही रहेंगे। फ्लोर टेस्ट के वक्त सभी विधायक रांची लौटेंगे।

शुक्रवार को मिलने का मिला आश्वासन 

रांची एयरपोर्ट पर गठबंधन विधायकों ने कहा कि उनके पास बहुमत है। उनकी सरकार बनेगी। इससे पहले शाम साढ़े पांच बजे विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के साथ सत्ता पक्ष के पांच विधायकों ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी। चंपई सोरेन के नेतृत्व में आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव राजभवन गये। बैठक के बाद 43 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी गई। चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल की ओर से उन्हें शुक्रवार को मिलने का आश्वासन मिला है।

हालांकि, राज्यपाल ने सोचने के लिए समय मांगा और गठबंधन नेताओं को सूचित करने की बात कही। इस स्थिति को देखते हुए गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही बुलाया जायेगा। हालांकि, राजभवन की ओर से अभी तक कोई समय नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand में राजनीतिक हलचल तेज, हैदराबाद जा रहे विधायक, भाजपा की बैठक कल

राज्यपाल पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम वहां जा रहे हैं जहां मौसम साफ है। इधर, रांची एयरपोर्ट पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा किया है। लेकिन, हमें निमंत्रण नहीं मिल रहा है। हैदराबाद जाने वालों में झामुमो के विनोद पांडे के अलावा मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बैजनाथ राम, बसंत सोरेन समेत अन्य विधायक शामिल हैं।

गठबंधन विधायकों ने सीधे तौर पर कहा है कि उनके पास बहुमत है और उनकी सरकार बनेगी। झारखंड में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं, दीपिका पांडे सिंह ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कहां जा रहे हैं उससे ज्यादा सवाल यह है कि हम क्यों जा रहे हैं? ये पूछना ज़रूरी है। हम राज्यपाल की वजह से हैदराबाद जा रहे हैं। हमारे पास बहुमत है। हम लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version