Home राजनीति शिवराज सिंह बोले- झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को...

शिवराज सिंह बोले- झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को करेंगे बाहर

Shivraj-Singh-Chauhan

Jharkhand Elections , रांची: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को झारखंड के बहरागोड़ा, मनोहरपुर और जगन्नाथपुर विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मौजूदा राज्य सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों का संरक्षक करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही नागरिकता रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।

बेटियों को जाल में फंसाकर कर रहे शादी

विदेशी घुसपैठिए एक बड़ा संकट बन गए हैं और झारखंड और आदिवासी संस्कृति पर मंडरा रहे हैं। यह हमारा देश है, कोई धर्मशाला नहीं जहां कोई भी अपनी मर्जी से आ जाए। यह देश हमारा है, यह जमीन हमारी है, यह जमीन, जल, जंगल, नदियां, पहाड़, पहाड़ियां, खेत हमारे हैं और हम किसी भी कीमत पर किसी और को इन पर कब्जा नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं, आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं, जमीनों और पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं।

झारखंड में बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है

रुबिका और अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है, लेकिन झारखंड की सोरेन सरकार चुप है, क्योंकि हेमंत सोरेन और झामुमो-कांग्रेस के लोग विदेशी घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानते हैं। वोट के लालच में उन्हें संरक्षण देकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा रहे हैं और आधार कार्ड और राशन कार्ड तक बनवा रहे हैं। स्थिति यह है कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से घटकर मात्र 28 प्रतिशत रह गई है।

ये भी पढ़ेंः- जम्मू में करोड़ों रुपये के भूमि घोटाले का पर्दाफाश, कई राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

हेमंत सरकार ने किए जनता से झूठे वादे

राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पांच साल पहले हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं से वादा किया था कि उन्हें खाना बनाने के खर्च के लिए 2 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। पूरे 4 साल 10 महीने तक कुछ नहीं दिया गया और चुनाव नजदीक आते ही नई योजना बनाकर वोट के लालच में महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये जमा करा दिए गए। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, ओडिशा और महाराष्ट्र में बहनों के बैंक खाते में सम्मान राशि दे रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version