Home देश Jharkhand: माओवादियों के भारत बंद का असर, नहीं खुलीं दुकानें

Jharkhand: माओवादियों के भारत बंद का असर, नहीं खुलीं दुकानें

पश्चिमी सिंहभूम (Jharkhand): सीपीआई माओवादियों द्वारा शुक्रवार को बुलाए गए भारत बंद का असर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में देखा गया।

माओवादियों के बंद के कारण चक्रधरपुर अनुमंडल के मनोहरपुर, आनंदपुर, गोईलकेरा, सोनुवा, गुदड़ी और बंदगांव प्रखंडों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। बंद के कारण रांची से चाईबासा जाने वाली बसें नहीं चलीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

बसों का संचालन ठप, बंद रहे बैंक

माओवादियों की हड़ताल के कारण अनुमंडल के कई प्रखंडों में बैंक शाखाओं में दिनभर ताले लटके रहे। मनोहरपुर से चलने वाली बसों का परिचालन भी ठप रहा, जबकि चिरिया माइंस में भी कोई काम नहीं हुआ। मनोहरपुर से रांची, सिमडेगा, गुमला, राउरकेला, गुवा, जामदा, चिरिया जाने वाली बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। चक्रधरपुर और चाईबासा के बीच सभी वाहन और बसें सामान्य दिनों की तरह चलीं। बंद के कारण गोइलकेरा से सोनुवा, चक्रधरपुर, चाईबासा तक चलने वाली बसों का परिचालन ठप रहा। बंद के कारण पूरे दिन सड़कें सुनसान रहीं। बाजार क्षेत्रों में कोई दुकानें नहीं खुलीं। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई।

ये भी पढ़ें..गरीबी व पिछड़ेपन के टैग से Jharkhand को मुक्त करने की कोशिश कर रही सरकारः सीएम

वाहन न चलने से परेशान हुए लोग

बंद के कारण आनंदपुर से मनोहरपुर की ओर कोई छोटी गाड़ी नहीं चली। इसके कारण लोग आनंदपुर से मनोहरपुर तक का सफर भी नहीं कर पाये। गुदड़ी प्रखंड घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। सोनुवा से गुदड़ी तक कोई यात्री वाहन नहीं चला। चक्रधरपुर में माओवादी बंद का कोई असर नहीं दिखा। चक्रधरपुर में दिन भर बाजार खुले रहे। चक्रधरपुर से टोकलो, कराईकेला, चाईबासा आदि क्षेत्रों के लिए चलने वाली छोटी-बड़ी यात्री गाड़ियां भी चलीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version