वाराणसी: बड़ालालपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) के गेस्ट हाउस में मंगलवार को लापरवाही से एक ठेकेदार की जान चली गई। ठेकेदार गेस्ट हाउस के कमरे के खिड़की के पास फोन पर बातचीत कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से नीचे आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुर पुलिस ने मृतक की पहचान राज्यसभा सांसद के साले के रूप में करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए कार्रवाई की।
झारखंड सिंहभूमि के आजाद नगर पूर्वी निवासी पवन कुमार सिंह (47) पेशे से ठेकेदार था। वह अपने साथी रणजीत सिंह, नवीन कुमार सिंह, जयंत सिंह के साथ वाराणसी सोमवार को किसी काम से आए थे। यहां उन्होंने टीएफसी के गेस्ट हाउस में दो कमरे रात्रि में रुकने के लिए बुक कराया था। पवन सिंह सुबह किसी का फोन आने पर कमरे की खिड़की के पास खड़े होकर बात कर रहे थे। इस दौरान वह फिसल कर नीचे आ गिरे।
ये भी पढ़ें..‘अब यूपी में माफिया मांग रहे हैं जान की भीख’, रायबरेली में बोले सीएम योगी
आवाज सुनकर वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मी ने पवन को खून से लथपथ देखा और पुलिस को सूचना दी। पवन के साथियों ने घायल हालत में उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, हादसे की जानकारी पर शिवपुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गये। पवन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साले बताए जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)