Home देश रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

jharkhand-congress

रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार को रांची पहुंचे। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। रांची एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अविनाश पांडेय सड़क मार्ग से सीधे रामगढ़ के लिए रवाना हो गए। रामगढ़ में वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन चितरपुर प्रखंड में पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें..दिल्ली को जल्द मिलेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, हाईटेक सुविधाओं से…

उन्होंने बताया कि झारखंड प्रभारी गोला और दुलमी में पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मंगलवार देर शाम को झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय सड़क मार्ग से रांची पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को रामगढ़ में उपचुनाव निर्धारित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version