रांचीः झारखंड में मैट्रिक व इंटर साइंस के परिक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक व इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। काउंसिल ने दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट (Jharkhand Matriculation and Inter Science Exam Results) मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 95.38 प्रतिशत छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इंटर साइंस की परीक्षा में 81.45 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थीं। मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें..नकली नोट छापने में जुटे थे BPSC की तैयारी कर रहे…
टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा –
इस समय से JAC में एक नया बदलाव आया है। इस बार हर स्कूल से प्रथम 10 स्थान पर आने वाले टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हर स्कूल में मैट्रिक और इंटर में प्रथम 10 परीक्षार्थियों (दस टॉपर्स) को स्कूल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)