Home टॉप न्यूज़ Jharkhand Elections 2024: पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी, मतदान...

Jharkhand Elections 2024: पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतार

Jharkhand-Assembly-Election-voting

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने से पहले चुनाव कर्मियों ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक पोल किया। रांची के शहरी इलाकों में स्थित कई बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदाता लाइन में लगने लगे हैं।

1.37 करोड़ मतदाता 683 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

इनमें महिलाओं और युवा मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता 683 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 303 है। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है।

पहले चरण चंपई सोरेन समेत कई दिग्गज की किस्मत दांव पर

पहले चरण के चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन, झारखंड सरकार के छह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम और रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, पूर्व मंत्री सरयू राय, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे पूर्व आईपीएस डॉ. अजय कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा शामिल हैं। इस चरण की सीटों में से 20 अनुसूचित जनजाति और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सीटें सामान्य हैं।

ये भी पढ़ेंः- MP by-election: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों का कल होगा मतदान, तैयारी पूरी

बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए रखी जा रही नजर

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि सभी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है। प्रत्येक बूथ के अंदर और बाहर हाई डेफिनिशन कैमरे लगाए गए हैं 1152 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पूरी मतदान प्रक्रिया महिलाओं के हाथों में है, जबकि 23 बूथों का प्रबंधन युवाओं द्वारा और 24 बूथों का प्रबंधन दिव्यांग कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं को आकर्षित करने और स्थानीय महत्व दर्शाने के उद्देश्य से इन 15 जिलों में कुल 50 बूथों को अनूठे बूथ के रूप में सजाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version