Home देश Jharkhand: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तबाही मचाने के लिए जंगल में...

Jharkhand: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तबाही मचाने के लिए जंगल में बिछाए गए 40 IED बरामद

harkhand  40 ied bomb recovered

रांचीः झारखंड पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। लातेहार जिले के कुकू जंगल (latehar) से पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों तबाही मचाने की नापाक साजिश को नाकाम करते हुए 40 IED बम बरामद किए हैं। ये बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जमीन के अंदर लगाए गए थे। बताया गया कि जब सुरक्षा बल गारू थाना क्षेत्र के कुकू जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी उन्हें एक पेड़ के नीचे एक तार दिखा। जब मिट्टी हटाई तो उनके होश उड़े गए। दरअसल इस तार में IED बम लगाए गए थे।

सुरक्षा बलों ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। सूचना पर बीडीडीएस की टीम जंगल पहुंची और बरामद IED बमों को निष्क्रिय कर दिया। बरामद किए गए IED बमों का वजन 35 से 40 किलोग्राम था। उन्हें ढेर करने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन में 150 मीटर कोडेक्स वायर, 80 फीट सेफ्टी फ्यूज, 8 प्रेशर सीरीज मैकेनिज्म समेत कई अन्य सामान बरामद किये गये। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों की माने तो कुकू जंगल में अभी और भी आईईडी बम मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें..एआई पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका, जवाबदेही को बनेगा कानून

कभी नक्सलियों का गढ़ था कुकू जंगल

गौरतलब है किगारू थाना क्षेत्र का कुकू जंगल (latehar) कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। इस इलाके से सीपीआई माओवादी के नक्सली पूरे इलाके में अपना साम्राज्य चलाते थे। दिन के उजाले में भी इस इलाके में नक्सलियों के दस्ते बेखौफ घूमते नजर आते थे, लेकिन जब से पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, धीरे-धीरे यह इलाका नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हो गया।

एसपी अंजनी अंजन की पोस्टिंग के बाद इस इलाके से नक्सली लगभग उखड़ गये थे। दरअसल, बूढ़ापहाड़ इलाके को नक्सल मुक्त करने के बाद अब पुलिस आसपास के बाकी इलाकों को भी नक्सलियों से मुक्त कराने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version