Home उत्तर प्रदेश हेल्थ रैंकिंग में झांसी प्रदेश में अव्वल, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को...

हेल्थ रैंकिंग में झांसी प्रदेश में अव्वल, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई

DM-Jhansi_ravindra-kumar

झांसी: जनवरी 2023 उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है, वहीं झांसी मण्डल सातवें स्थान पर रहा है। सोमवार को हुई गोष्ठी के दौरान मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और स्वास्थ्य विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद ने प्रदेश के 75 जिलों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने पर यह उपलब्धि पायी है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जो कार्य किया गया है, वह प्रशंसनीय है। मण्डल के बाकी जिले भी इससे सीख लें और डैशबोर्ड रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने के लिए प्रयास करें। डीएम ने कहा कि एचआईएमएस के डाटा का अवलोकन कर जिला स्वास्थ्य समीति की बैठक में प्रस्तुतीकरण में जो भी कमियां पाई जाती हैं, उसमें सुधारात्मक कार्यवाही की जाती है। स्वास्थ्य समिति की टीम इसमें उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें..मुकुल रॉय को विधायक पद से अयोग्य ठहराने के लिए HC…

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि जनपद को प्रदेश हेल्थ रैंकिंग में अव्वल लाने में पूरी टीम का विशेष योगदान रहा है। खासतौर से स्वास्थ्य विभाग की अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रही टीम जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाती है और उसमें सुधार हेतु निरंतर प्रयास करती हैं। मंडलीय परियोजना प्रबन्धक आनंद चौबे ने बताया कि यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग 13 मानकों के आधार पर कार्य करता है, जिसमें जनपद ने गर्भवती की एचआईवी जांच में, टीकाकरण एवं टीबी नोटिफिकेशन में शतप्रतिशत अंक अर्जितकरने के साथ ही प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version