Home उत्तर प्रदेश Jhansi: दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले ‘नेक आदमी’ होंगे...

Jhansi: दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले ‘नेक आदमी’ होंगे सम्मानित

jhansi-dm

झांसीः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान आए अनेक आगंतुकों से अपील करते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों की हर संभव मदद करें। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कानूनी रूप से समस्या नहीं होगी बल्कि आपको नेक आदमी योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कई बार ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को कोई भी व्यक्ति मदद करने इसलिए नहीं आगे आता है कि उसे कानूनी रूप से समस्याएं होंगी।

उन्होंने बताया कि अब ऐसा नहीं है। ऐसी दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की लोग अधिक से अधिक आकर मदद करें और उनकी जान बचाने में उनका सहयोग करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में नेक आदमी को पुरस्कृत किए जाने की योजना परिवहन अनुभाग द्वारा लागू की गई है, जिसके अंतर्गत अब दुर्घटना में घायल व्यक्तियों अथवा पीड़ित की मदद करने वालों और उनके जीवन को सुरक्षित करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में ’’नेक आदमी’’ को पुरस्कृत किये जाने की योजना के अन्तर्गत परिवहन अनुभाग-3 के द्वारा अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी का गठन भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप किया जा चुका है। जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन भी परिवहन अनुभाग-3 द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पृथक बैंक खाता भी राज्य सरकार द्वारा खुलवाया जाना है। उक्त दोनों बिन्दुओं पर अद्यतन स्थिति की सूचना भारत सरकार व गृह विभाग को उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।

ये भी पढ़ें..Vande Bharat train: 25 मिनट में नीमच से चित्तौड़गढ़ पहुंची वंदे…

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में “नेक आदमी“ को पुरस्कृत किये जाने की योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी के गठन एवं इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पृथक से बैंक खाता खोले जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही से भारत सरकार एवं गृह विभाग को अवगत कराया जाए। उन्होंने बताया कि गठित कमेटी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version