Home उत्तर प्रदेश सुखनई व लखेरी नदियों के पुनर्जीवित कार्य में विलंब पर डीएम सख्त,...

सुखनई व लखेरी नदियों के पुनर्जीवित कार्य में विलंब पर डीएम सख्त, दिए जांच के आदेश

jhansi-dm-ravindra-kumar

झांसी: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सुखनई एवं लखेरी नदी के पुनर्जीवित कार्य में देरी होने पर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि 16 जून 2022 को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तहसील मऊरानीपुर भ्रमण के दौरान सुखनई नदी एवं लखेरी नदी को पुनर्जीवित किए जाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने कई बार संबंधित अधिकारियों को से कार्य की प्रगति जानते रहे और निरन्तर चलते रहने का निर्देश भी देते रहे, इसके बावजूद भी काम पूरा नहीं हुआ।

इसकी जानकारी जिलाधिकारी को पुन: तब हुई जब 09 अप्रैल को उप मुख्यमंत्री केशव झांसी दौरे पर पहुंचे। डिप्टी सीएम को उन्होंने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सभागार में आयोजित बीडीओ एवं ब्लाॅक प्रमुख के सम्मेलन” में विधायक मऊरानीपुर द्वारा इन नदियों के पुनर्जीवित का कार्य अब तक नहीं होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-Asad Encounter पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले-

जिलाधिकारी ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह देख लें कि किसके स्तर पर उक्त परियोजना में विलम्ब हुआ है और नियमानुसार दोषी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर अवगत करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सवालों के जवाब देने में किसी भी तरह का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, समय से उनके प्रश्नों का और उनके द्वारा ली जाने वाली जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version