झांसीः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम की मंडलीय समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मंडल के ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। मंडल में ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है, हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखते हुए विकास के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराना है। उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत पुरुष वर्ग को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी एकजुट होकर कार्य करते हुए विकास पद पर आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक शुक्रवार को मंडल के सभी विकास खंडों की 02 ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, चौपालों के रोस्टर की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए, जिससे चौपाल के समय वह भी उपस्थित रह सकें तथा लोगों की समस्याओं के निराकरण का अवलोकन भी कर सकें। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के शत प्रतिशत आच्छादन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुखों के साथ निरंतर संवाद करते रहें एवं समय-समय पर खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुखों का सहयोग एवं मार्गदर्शन अनिवार्य रूप से लें। योजनाओं से लाभान्वित पात्र लाभार्थियों की सूची ब्लॉक प्रमुखों को उपलब्ध कराएं, जिससे क्षेत्र भ्रमण के समय जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि झांसी मंडल के प्रत्येक विकासखंड में खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिमा ग्राम प्रधान ब्लॉक प्रमुख एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा इंगित कराई गई समस्याओं की पंजीकरण सूची तैयार कर जिला प्रशासन के संज्ञान में आवश्यक रूप से लाई जाए, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पारदर्शिता एवं स्पष्ट रूप से पूर्ण हो सके। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों मनरेगा के अंतर्गत बनाए गए तालाबों के किनारे वृहद वृक्षारोपण कराया जाए, जिससे तालाब के किनारे जल स्रोतों में वृद्धि हो सके एवं वृक्षारोपण से तालाब के आसपास का वातावरण भी स्वास्थ्यवर्धक बन सके।
ये भी पढ़ें..सीएम शिंदे को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, चार…
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया, जिस पर उक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर श्रीमती रश्मि आर्या, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद डॉक्टर बाबूलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिलाध्यक्ष नगर मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)