Home उत्तर प्रदेश Jhansi: आप सांसद संजय सिंह ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए...

Jhansi: आप सांसद संजय सिंह ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना

झांसीः उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिये 2 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी ने झांसी में प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान संजय ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने यूपी के सरकारी स्कूलों की बदहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में सरकारी स्कूल बदहाल की स्थति में है, बच्चे नमक रोटी बच्चे खाने को मजबूर है। वहीं तीन दिन पहले अयोध्या के सरकारी स्कूल की सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा किस प्रकार की व्यवस्था चल रही है योगी राज में।

ये भी पढ़ें..तुर्की ने इराक के कुर्दिस्तान में की एयर स्ट्राइक, बमबारी में 23 आतंकवादी ढेर

योगी जी तो कहते है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को हमने कॉन्वेंट बना दिया क्या सरकारी स्कूलों मे जो मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए वह मिल रही हैं । उन्होंने आगे कहां कि भाजपा एक जुमला पार्टी है झगडा पार्टी, झूठ बोलना और जनता के बुनियादी मुद्दों से दूर रहने बाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि योगी ने मेरे द्वारा पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया बल्कि उत्तर प्रदेश की जनता को नमूना कह दिया। मुख्यमंत्री योगी जी अपने मन में अहंकार न पालिए। प्रदेश के लोगों के खिलाफ इतना गुस्सा मत रखिए। प्रदेश के लोगों के जीवन के बारे में सोचिए। सांसद ने आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हु एका कि दिल्ली और पंजाब मे आप पार्टी ने जो कहा उसे पूरा किया और गुजरात मे भी आम आदमी पार्टी का जनाधाय तेजी से बढ रहा है ।

बता दें कि सांसद संजय सिंह सबसे पहले झांसी के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला। जिसमे उन्होंने उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। जहां के सरकारी विद्यालय जर्जर हालत में है और शिक्षक मोटी रकम पाने के बावजूद भी बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। योगी सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है।

श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा 26,000 स्कूलों को बंद किया गया है उनको सरकार पुनः चालू करके अच्छी व्यवस्था कराने का काम करें। उन्होंने कहा भाजपा देश में साम्प्रदायिकता माहौल को बिगाड़ने का कार्य कर रही है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को राम मंदिर के निर्माण पर चंदा चोरी करने का भी आरोप लगाया।

(रिपोर्ट- बृजेश साहू, झांसी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version