प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Jeeva हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 7 पुलिसकर्मी निलंबित

7 policemen suspended for negligence in Jeeva murder case
Gangster Sanjeev Jeeva: लखनऊ: संजीव माहेश्वरी उर्फ ​​जीवा को बुधवार को कचहरी में गोली मारने के मामले में गुरुवार रात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आरोपी विजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इनमें कांस्टेबल सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव और निधि देवी और धर्मेंद्र शामिल हैं। उन्हें कोर्ट परिसर के गेट नंबर छह, सात और आठ पर तैनात किया गया था। घटना व कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की गई है। अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में हुई एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ेंः-Sanjeev Jeeva की हत्या के बाद Jhansi कोर्ट में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार - राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव जीवा उर्फ माहेश्वरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को उसका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में पत्नी पायल माहेश्वरी को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। बेटे ने संजीव के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इधर, पति की हत्या के बाद अब पायल और परिवार के लोगों की सुरक्षा की मांग की है। पायल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए खुद की जान को भी खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। पायल की याचिका पर कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)