Home फीचर्ड Jaya Bachchan ने लव मैरिज को लेकर दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया...

Jaya Bachchan ने लव मैरिज को लेकर दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Jaya Bachchan: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती है। अब इसी बीच अभिनेत्री एक खास वजह से चर्चा में है। कभी अपने लापरवाह स्वभाव की वजह से तो कभी अपनी निजी जिंदगी की वजह से। अब इसी बीच जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने लव मैरिज को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। जया बच्चन (Jaya Bachchan) के अनुसार, लव मैरिज के बाद भी रिश्ते में कोई रोमांस नहीं रह जाता है। उनके इस बयान के बाद से वो लगातार चर्चा में है।

Jaya Bachchan ने दिया बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जया बच्चन श्वेता बच्चन और नव्या नंदा के पॉडकास्ट पर नजर आईं थी। पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल, नव्या’ का प्रोमो हाल ही में जारी किया गया है। इस पॉडकास्ट में जया बच्चन ने अपनी निजी जिंदगी पर टिप्पणी की। इस प्रोमो में उन्होंने अपनी शादी और शादी के बाद जिंदगी में आने वाले अंतर के बारे में भी बात की।

झारखंड में’बड़े घटनाक्रम’ के संकेत, राज्यपाल ने आला अधिकारियों के साथ की बैठक

शादी को लेकर बोलीं Jaya Bachchan

नव्या ने जया बच्चन से सवाल पूछा कि, ‘जया-इंग’ शब्द का वास्तव में क्या अर्थ है। इस पर वे शब्द का अर्थ समझाती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता कैसा होता है। उन्होंने कहा कि, ‘शादी के बाद रोमांस खत्म हो जाता है। उनके इस वाक्य पर श्वेता ने भी प्रतिक्रिया दी। श्वेता ने कहा कि, ‘मुझे पता है कि मेरे घर में क्या हो रहा है।’ इस दौरान जया ने नव्या से इस पॉडकास्ट के नाम को लेकर पूछा कि, उन्होंने शो का नाम ‘व्हाट द हेल नव्या’ क्यों रखा। जया बच्चन ने नव्या को एक सुझाव देते हुए कहा कि, उन्हें इसका नाम ‘व्हाट स्वीट नव्या’ रखना चाहिए था।

पॉडकास्ट के प्रीमियर से पहले नव्या नंदा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, ‘हम ‘व्हाट द हेल नव्या’ के नए सीज़न के लिए उत्साहित हैं। हम गपशप में बहुत व्यस्त हैं। मां और दादी के साथ नया सीज़न आपके लिए तैयार है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version