Home फीचर्ड ’Jawan’ के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ ही घंटों...

’Jawan’ के मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

jawan-movie

मुंबईः शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ’जवान’  (Jawan) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर दर्शकों की भीड़ जमा हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म ’जवान’ रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर पायरेसी का शिकार हो गई है। यह फिल्म तमिलरॉकर्स, MP4 Movies, Vega Movies और Filmyzilla समेत कई साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में लीक हो गई है।

इस फिल्म को ऑनलाइन देखने के अलावा डाउनलोड भी किया जा सकता है। ऐसे में मेकर्स को चिंता है कि इससे फिल्म की कमाई पर कुछ असर पड़ेगा। यह पहली बार नहीं है कि जब शाहरुख खान की कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई हो। इससे पहले ’पठान’ (Pathan) भी रिलीज के कुछ घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई थी। हालांकि, फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसके कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ’पठान’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के बाद ’जवान’ के निर्माताओं को झटका लगा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ें..Adil Khan ने Rakhi Sawant पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-खतरे में…

’बुक माई शो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में जवान के 75 लाख टिकट बेचे गए हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। कुल मिलाकर इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान की ’जवान’ पहले दिन भारत में 60 से 70 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। अगर ऐसा हुआ तो ’जवान’ (Jawan)यह रिकॉर्ड हासिल करने वाली पहली फिल्म बन सकती है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की दमदार स्टारकास्ट है। इसमें शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version