Home उत्तर प्रदेश Jaunpur: वंचितों को दें योजनाओं का लाभ, जन चौपाल में डीएम ने...

Jaunpur: वंचितों को दें योजनाओं का लाभ, जन चौपाल में डीएम ने दिए निर्देश

जौनपुर: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा (DM Anuj kumar jha) की अध्यक्षता में विकास खण्ड बरसठी के ग्राम पंचायत हरद्वारी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में स्टॉल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने गंगा मैया स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित राखी खरीदी। शिविर के माध्यम से उपस्थित लोगों के आवेदनों का सत्यापन करते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया।

जन चौपाल में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रोबेशन विभाग, जिला आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग में चल रही योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। योजनाओं की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रामचन्द्रपुर में कनेक्टिविटी नहीं है तथा 10 से 12 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी DM Anuj kumar jha द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि टीम गठित कर गांव में जिन घरों में अभी तक शौचालय नहीं बने हैं, उनकी जांच कराकर उनसे आवेदन लेकर सत्यापन कराएं और शौचालयों का निर्माण कराएं तथा वंचितों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।

60 दिनों में पूरा करें आवासों का निर्माण

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की जानकारी लेते हुए 60 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम अधिकारी को सड़क के किनारे खुदाई कर सड़क को पूर्व की भांति दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। जन चौपाल में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गांव में 72 हैंडपंप चालू हैं और 521 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें भी आज कैंप के माध्यम से आवेदन कराकर लाभ दिलाया जाए।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, इस दिन जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट !

एक सप्ताह में नहरों में पहुंचाएं पानी

ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि नहर में पानी नहीं आ रहा है, जिस पर एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर नहर में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से कहा कि वे पेंशन, राशन एवं अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन करें, ताकि संबंधित अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया जा सके. जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं, खण्ड विकास अधिकारी ऋचा सिंह, पी.डी. जयकेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version