Home फीचर्ड Jasmin Bhasin Health Update : आंखों को हुए नुकसान के बाद जैस्मिन...

Jasmin Bhasin Health Update : आंखों को हुए नुकसान के बाद जैस्मिन भसीन ने सुनाई आपबीती

Jasmin-bhasin-health-update

Jasmin Bhasin Health Update : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखों को कॉन्टैक्ट लेंस के लगाने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से उनकी देखने की क्षमता पर बुरा असर पड़ा है। वहीं अब जैस्मिन ने अपने आखों के बारे में फैंस को अपडेट देते हुए बताया कि, वो अभी तक ठीक से नहीं देख पा रही हैं।

जैस्मिन ने सुनाई आपबीती

Jasmin Bhasin ने बातचीत के दौरान बताया कि, ‘मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली गई थी। मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या खराबी है। मैने जैसे ही लेंस लगाया मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे तेज हो गया। पहले मैने डॉक्टर को दिखाना चाहा लेकिन इवेंट के चलते मैं काम में बिजी हो गई। इवेंट के वक्त मैंने धूप का चश्मा पहना था और टीम ने चीजों को संभालने में मेरी मदद की, लेकिन कुछ देर बाद मैं ठीक से देख नहीं पा रही थी, हम देर रात एक आई स्पेशलिस्ट के पास गए, जिन्होंने मुझे कॉर्नियल डैमेज के बारे में बताया और मेरी आंखों पर पट्टियां रख दीं।’

जैस्मिन की आंखों में है तेज दर्द

जैस्मिन ने मौजूदा स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा, ‘मैं बहुत दर्द में हूं. डॉक्टरों ने बताया है कि, मैं अगले चार से पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है लेकिन यह आसान नहीं है, क्योंकि मैं ठीक से देख नहीं पा रही हूं और तेज दर्द की वजह से सोना भी मुश्किल हो जाता है।’

जल्द काम पर वापस लौटेंगी जैस्मिन

जैस्मिन को उम्मीद है कि वे जल्द ही काम पर लौट आएंगी। Jasmin Bhasin ने बताया कि ‘सौभाग्य से मुझे अपना कोई भी काम टालना नहीं पड़ा मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगी और काम पर वापस आ जाऊंगी।’ जैस्मिन भसीन फिलहाल किसी टीवी शोज में नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन वो अक्सर Aly Goni के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version