Home टॉप न्यूज़ जैश आतंकी ने की एनएसए डोभाल के ऑफिस की रेकी, वीडियो मिलने...

जैश आतंकी ने की एनएसए डोभाल के ऑफिस की रेकी, वीडियो मिलने से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्लीः जैश से जुड़े हिदायत-उल्लाह मलिक के पास से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के ऑफिस का एक वीडियो मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद से एनएसए डोभाग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि कश्मीर के शोपियां का रहने वाला मलिक एक सप्ताह पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक यह रेकी पिछले साल की गई थी। डोभाल के ऑफिस और श्रीनगर के अन्य कई इलाकों के वीडियो रिकॉर्ड करके मलिक ने अपने आकाओं को पाकिस्तान भेजे थे। फिलहाल इसकी जानकारी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। जम्मू के गंग्याल पुलिस स्टेशन में मलिक के खिलाफ यूएपी की धारा 18 और 20 के तहत केस दर्ज किया गया है। मलिक को जैश के फ्रंट ग्रुप लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख बताया जा रहा है। उसे अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि मलिक के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों से दहशत

किसी बड़ी साजिश में जुटे आतंकी

खुफिया एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ी साजिश कर रहे हैं और दोबार आतंक फैलाने का प्लान कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को बताया है कि जम्मू-कश्मीर में जम्मात-ए-इस्लामी लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिदीन को भारी फंड मुहैया कराने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के जरिये, दुबई तुर्की के रास्ते फंडिंग मुहैया कराई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 हटने के बात से कश्मीर में पत्थरबाजी में कमी आई है लेकिन जमात-ए-इस्लामी फंडिंग के जरिए दोबारा उपद्रव करना चाहते हैं।

Exit mobile version