Jamshedpur crime: जमशेदपुर: मानगो थाना पुलिस ने सोने की चेन और अंगूठी चोरी करने वाले दो मजदूरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया है। आरोपितों ने सामान शिफ्ट करने के दौरान घर से सोने की चेन और अंगूठी गायब की थी। गिरफ्तार आरोपितों के नाम राहुल मान्डी और सूरज कुमार है। इन लोगों के पास से एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार गृहस्वामी ने दो मजदूरों के द्वारा ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर में सामान शिफ्ट करने के दौरान घर से सोने की चेन एवं अंगूठी चोरी के आरोप में मानगो थाना में सात अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसएसपी के दिशा निर्देश में कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच करते हुए आरोपित राहुल मान्डी एवं सूरज कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें..नवादा बना दूसरा जामताड़ा! लकी ड्रा के नाम पर कइयों को…
गिरिडीह में नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने पचंबा थाना इलाके के बोड़ो में संचालित साइबर अपराधियों के एक मिनी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, जहां से पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्ता सूचना पर यह कार्रवाई की है। यह फर्जी कॉल सेंटर बलदेव यादव नाम के व्यक्ति के नवनिर्मित मकान में संचालित हो रहा था। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सभी साइबर अपराधी बिजली बिल भुगतान करवाने के नाम पर और गर्भवती महिलाओं को सरकार की योजना राशि दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)