Home अन्य Pulwama Encounter: पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर दो आतंकी ढेर

Pulwama Encounter: पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर दो आतंकी ढेर

jammu-kashmir-pulwama-encountered

Pulwama Encounter, पुलवामाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर रियाज अहमद डार था। सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह निहामा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर रियाज ढेर

इस दौरान आतंकियों ने उन्हें पास आते देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर रियाज अहमद डार निवासी सेथर गुंड काकापो और उसका सहयोगी रईस अहमद निवासी लेरवे काकापोरा शामिल हैं।

घाटी में आठ सालों सक्रिया था रियाज

पुलिस के अनुसार, रियाज अहमद डार सबसे पुराने जीवित आतंकवादियों में से एक था और पिछले 8 वर्षों से सक्रिय था। यह पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि रियाज कई आतंकी मामलों में वांछित था। डार कथित तौर पर सितंबर, 2015 में आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था और पहले भी कई बार सुरक्षा घेरे से बच निकला था। इस बार वह सुरक्षा बलों की घेराबंदी तोड़ने में विफल रहा और मारा गया।

ये भी पढ़ेंः-Terrorist attack: पुंछ में अभी भी तलाशी अभियान जारी, हमले में जवान हुआ था बलिदान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दो संदिग्ध लोग मिले थे। इस दौरान उन्होंने सेना पर हमला कर दिया और बाद में घने जंगल में छिप गए। फिर पुलिस और सेना ने दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी…और अब आज दोनों आतंकियों के निहामा इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और सेना ने कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version