Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu & Kashmir : DDC सुरेश शर्मा ने सड़क मार्गों का किया...

Jammu & Kashmir : DDC सुरेश शर्मा ने सड़क मार्गों का किया लोकार्पण

Jammu & Kashmir : भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक चौकी चौरा की पंचायत घार की घार-सनोडी सड़क मार्ग, पंचायत मजूर की चिरल सड़क मार्ग, पंचायत कनेडी की रमीन मखेयान सड़क मार्ग, कनेडी स्कूल सड़क मार्ग और बुद्ध चढेयाई सड़क मार्ग का लोकार्पण किया।

सुरेश शर्मा ने लोगों को किया संबोधित     

सुरेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रत्येक गांव मोहल्ले को पक्की सड़क मार्ग से जोड़ने के संकल्प को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास जारी हैं। आने वाले दिनों में हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी ऐसा गांव मोहल्ला ना रहे जहां पर पक्के सड़क मार्ग ना हों। सुरेश शर्मा ने कहा कि, चौकी चौरा क्षेत्र में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जो पक्के सड़क मार्ग से वंचित हैं उन सड़कों को बनाने के लिए नाबार्ड और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रोजेक्ट बनाए हैं वह जल्द ही धरातल पर देखने को मिलेंगे जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में दी जानकारी  

सुरेश शर्मा ने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार द्वारा देश भर में कई कल्याणकारी योजनाएं इस वक्त देश भर में चलाई जा रही हैं। किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन और भी कहीं ऐसी योजनाएं जो गरीबों को सीधा लाभ पहुंचा रही हैं। हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। रिंग रोड, एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग, बड़े-बड़े पुल, टनल इत्यादि बनाए जा रहे हैं जिसका भरपूर लाभ लोगों को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Indore Airport पर युवक के पास मिली 26 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा

Jammu & Kashmir : लोगों ने निर्माण कार्यों के लिए सुरेश शर्मा का जताया आभार   

सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए लोगों ने सुरेश शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि इसी तरह हमारी मांगों को तबज्जो देकर विकास कार्य करवाए जाएं। इस मौके पर पूर्व सरपंच चुन्नीलाल, पूर्व सरपंच आशु शर्मा, पूर्व सरपंच चमन लाल, पूर्व पंच परशोत्तम लाल, मोहनलाल, बाबा काली, कैप्टन जगदीश राज, सुनील कुमार, पवन कुमार, संजू कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें