प्रदेश Featured जम्मू कश्मीर राजनीति

जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को किया बुलंद, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Rahul-Gandhi
rahul-gandhi

जम्मूः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul-gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)जम्मू पहुंची चुकी है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार सुबह 7 बजे सांबा जिले के विजयपुर से शुरू और दोपहर जम्मू के सतवारी पहुंची। जहां राहुल गांधी ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। सतवारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी जम्मू कश्मीर में है। यहां युवा पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार बैठ हुआ है।

ये भी पढ़ें..उद्धव ठाकरे ने प्रकाश आंबेडकर के साथ मिलाया हाथ, नए गठबंधन की घोषणा

राहुल गांधी (rahul-gandhi) ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है। छोटे-छोटे व्यापारी और छोटे-मझोले कारोबारी ही देश को रोजगार दे सकते हैं, न दो-तीन बड़े उद्योगपति । भारत सरकार की इन रहस्यमयी बातों के कारण भारत में बेरोजगारी फैल रही है। राहुल गांधी ने कहा भारत की पूरी दौलत कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों की जेब में जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ उद्योगपति खुशी महसूस कर रहे हैं। पूरा कारोबार देश के कुछ उद्योगपति चला रहे हैं। नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि इससे छोटे कारोबारियों को नुकसान हुआ है। वह कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय कर रहे हैं। वे अपना हक भी नहीं मांग रहे हैं। राहुल ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का भी आरोप लगाया।

विजयपुर से शुरू हुई यात्रा के दौरान राहुल ने गांधी मार्ग स्थित जमींदारा दहाबे में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इतना ही नहीं राहुल ने कश्मीरी पंडितों की समस्याओं और अन्य चीजों के बारे में जानकारी ली। राहुल गांधी से मिलने के लिए कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। राहुल गांधी जम्मू शहर के सिदेरा इलाके में बने खेल स्टेडियम में आज रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं की सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। बताया गया कि यात्रा का कार्यक्रम 24 जनवरी को सुबह 8 बजे नगरोटा चेकपोस्ट से शुरू होकर पुराने रूट से आर्मी गेट रामबल उधमपुर तक जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)