Home जम्मू कश्मीर J-K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 3...

J-K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी घिरे

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी फंस गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार के हवाले से ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के तीन आतंकवादी चल रहे मुठभेड़ में फंसे हुए हैं। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल है।”

ये भी पढ़ें..22 साल में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों का सिलसिला चलता रहा है, जिनमें कई आतंकवादियों और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है। अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया था। जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version