J&K Elections 2024: बीजेपी ने जारी की 15 प्रत्याशियों की संशोधित लिस्ट, 29 नाम लिए वापस

25
MP BJP Candidates List

J&K Elections 2024, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा में सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। सबसे पहले भाजपा ने सुबह 10 बजे 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें तीनों चरणों के प्रत्याशियों के नाम थे। लेकिन करीब दो घंटे बाद बीजेपी ने इस सूची को वापस ले लिया। फिलहाल भाजपा ने उम्मीदवारों की संशोधित पहली सूची जारी कर दी है।

हालांकि इस संशोधित सूची में भाजपा ने केवल 15 उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगाई, बाकी 29 प्रत्याशियों के नाम पार्टी ने वापस ले लिए हैं। जो दूसरे और तीसरे चरणों के लिए घोषित किए गए थे। भाजपा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर सकती है।

J&K Elections 2024: भाजपा की संशोधित लिस्ट

भाजपा ने पंपोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से एडवोकेट सैयद वजाहत, श्रीगुफवारा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ,किश्तवाड़ से शगुन परिहार, इंदरवाल से तारिक कीन, पैडर-नागसेनी से सुनील शर्मा, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, भद्रवाह से दलीप सिंह परिहार, बनिहाल से सलीम भट्ट और रामबन से राकेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

ये भी पढ़ेंः- J&K Election: भाजपा ने जारी की 44 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पूर्व डिप्टी CM समेत दिग्गजों के नाम गायब

तीन चरणों में होंगे मतदान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। वहीं, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतगणना चार अक्टूबर को होनी है। जम्मू-कश्मीर में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही भाजपा इस बार राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के बजाय मजबूत सीटों पर ज्यादा फोकस करेगी।

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी करेंगे धुआंधार प्रचार

रणनीति के तहत भाजपा ने तय किया है कि पार्टी राज्य की करीब 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और करीब 20 विधानसभा क्षेत्रों में अच्छे और लोकप्रिय निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देगी, जिनमें से ज्यादातर कश्मीर घाटी की सीटें होंगी। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में 2 से 3 और जम्मू में 8-10 चुनावी रैलियां कर सकते हैं। हालांकि रैलियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)