Jammu Kashmir: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत लश्कर के 2 आतंकी ढेर

कुलगाम

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के चकतारस कंदी इलाके में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल समेत प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। तलाश अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें..सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने आज उनके गांव जाएंगे राहुल गांधी

दरअसल कुपवाड़ा के चकतारस कंदी में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी शुरू की। खुद के घिरने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया। इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते 12 घंटे में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी हंजाला को मार गिराया गया था।

5 साल में 900 से ज्यादा आतंकी मारे गए

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पिछले 5 साल में 900 से ज्यादा आतंकियों को ठिकाना लगाया जा चुका है। आंकड़े के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में साल 2018 में 257 आतंकी मारे गए। साल 2019 में 157 आतंकियों को जवानों ने मार गिराया। 2020 में 221 आतंकियों का सफाया किया गया। वही साल 2021 में 193 आतंकियों को मार गिराया गया और इस साल 6 जून तक 96 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)