जम्मू– शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत जम्मू पुलिस (police) ने शहर के सिद्दड़ा के तवी विहार क्षेत्र में हिन्दुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर के घर में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस ने चोरी का कुछ सामान भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें.. कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे बोम्मई
हिन्दुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत ने की मांग
चोरी की घटना के खुलासे पर हिन्दुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने सोमवार को पुलिस की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली के निरीक्षण में एसपी ग्रामीण, नगरोटा पुलिस स्टेशन के एसडीपीओ और एसएचओ के साथ ही सिद्दड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी ने अथक प्रयास करके चोरी के इस मामले को सुलझाला है।
पुलिस महानिदेशक से किया आग्रह
उन्होंने कहा कि वैसे भी पुलिस विभाग एसएसपी चंदन कोहली के निरीक्षण में जम्मू में अपराधिक घटनाओं में कमी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। अध्यक्ष कपूर ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह से आग्रह किया है कि वे पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनको सम्मानित करें।
ये भी पढ़ें.. राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज, उच्च न्यायालय ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को बताया सही
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)