श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में चार संदिग्ध आतंकवादियों (ओवरग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार युवक के पास से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बडगाम के बीरवाह इलाके में सोमवार आधी रात को यह सफलता मिली। गिरफ्तार किए आतंकियों के पास तीन पिस्तौल और अन्य सामान बरामद किया गया है। गौरतलब है कि उनके ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) उन आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं जो हाथों में बंदूकें लेकर निर्दोष लोगों को मारने का मौका तलाश रहे हैं। सरकार ओवरग्राउंड वर्करों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें..PM मोदी के सलाहकार बने रहेंगे पूर्व IAS अधिकारी अमित खरे, इन शर्तों पर मिला सेवा विस्तार
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले के गडोले वन क्षेत्र में कुछ दिन पहले आतंकवाद विरोधी अभियान में मारे गए दो आतंकवादियों में लश्कर कमांडर उजैर खान भी शामिल था। हालांकि इस मुठभेड़ में सेना के चार बड़े शहीद हो गए थे। दरअसल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग कोकेरनाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां पहुंची थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)