Home जम्मू कश्मीर G20 बैठक के लिए पहुंचे प्रतिनिधि का पारंपरिक अंदाज में गर्मजोशी से...

G20 बैठक के लिए पहुंचे प्रतिनिधि का पारंपरिक अंदाज में गर्मजोशी से हुआ स्वागत

g20-meeting

श्रीनगरः कश्मीर में सोमवार से 22 से 24 मई तक G-20 शिखर सम्मेलन (g20-meeting) होने जा रहा है। श्रीनगर की मशहूर डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में बैठक में शामिल होने के लिए जी20 देशों के प्रतिनिधियों का आगमन शुरू हो गया है। जी20 देशों के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक के लिए करीब 60 विदेशी प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर पहुंचे। जहां श्रीनगर हवाईअड्डे पर जी20 प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान कश्मीर के लोगों ने अपने मेहमानों का भव्य स्वागत किया जिसमें कश्मीर परंपरा की एक झलक देखने को मिली।

ये भी पढ़ें..बृजभूषण सिंह की चुनौती को पहलवानों ने किया स्वीकार, बोले- हम नार्को टेस्ट को तैयार हैं

60 प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और जी20 (g20-meeting) शेरपा अमिताभ कांत ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिनिधियों की अगवानी की। प्रतिनिधि गाड़ी से एसकेआईसीसी पहुंचे जहां पगड़ी, तिलक और फूल देकर उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। सिंगापुर में 60 प्रतिनिधियों का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है, जबकि चीन, तुर्की और सऊदी अरब ने भाग नहीं लिया।

समूह की औपचारिक बैठक में पांच प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र – हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन पर चर्चा होगी। व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त के तहत, कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़क दो दिनों तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। स्थानीय ट्रैफिक पुलिस पहले ही एडवाइजरी जारी कर लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील कर चुकी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें जी-20 देशों के 60 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। श्रीनगर में जी20 (g20 meeting) की बैठक से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जबरवन हिल्स से लेकर डल झील, श्रीनगर तक कड़ी सुरक्षा के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मरीन कमांडो डल झील किनारे स्थित SKICC की निगरानी कर रहे हैं, जिसके किनारे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version