Home जम्मू कश्मीर Jammu-Kashmir Results 2024: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती ने स्वीकार की हार

Jammu-Kashmir Results 2024: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती ने स्वीकार की हार

jammu-and-kashmir-election-results-2024-

Jammu and Kashmir Election Results 2024, श्रीनगरः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे है। एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए है और लेकिन इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली। एक बड़े उलटफेर में इंजीनियर राशिद ने दो लाख से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है।

उमर अब्दुल्ला ने स्वीकार की हार 

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा: “मुझे लगता है कि यह अपरिहार्य को स्वीकार करने का समय है। उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर राशिद को बधाई। मुझे नहीं लगता कि उनकी जीत से उन्हें जेल से जल्दी रिहाई मिलेगी और न ही इससे उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसके वे हकदार हैं, लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात कह दी है और लोकतंत्र में यही सबसे ज्यादा मायने रखता है।”

ये भी पढ़ेंः- पंजाब की दो सीट ने चौंकाया, खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और इंदिरा के हत्यारे का बेटा आगे

महबूबा मुफ्ती ने अपने एक्स-पोस्ट में लिखा: “लोगों के फैसले का सम्मान करते हुए, मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तमाम मुश्किलों के बावजूद उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। मुझे वोट देने वाले लोगों का दिल से आभार। हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं रोक सकता।”

मेहदी 1,58,610 वोटों से आगे 

श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सैयद रुहुल्लाह मेहदी अपने PDP प्रतिद्वंद्वी वहीद पारा से भारी अंतर से आगे चल रहे हैं। मेहदी 1,58,610 वोटों से आगे चल रहे हैं। जम्मू लोकसभा सीट पर भाजपा के जुगल किशोर शर्मा कांग्रेस के रमन भल्ला से आगे चल रहे हैं। उधमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के डॉ. जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह पर अजेय बढ़त बना ली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version