Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में मुठभेड़ में लश्कर का खूंखार आतंकी ढेर

Srinagar: Security personnel stand guard near the encounter site at Shalimar area in Srinagar on Monday, January 03, 2022. (Photo: Nisar Malik /IANS)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक खूंखार आतंकवादी सलीम पारे मारा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें..IND vs SA 2nt: संकट में टीम इंडिया, 50 रन के अंदर तीन विकेट गिरे, पुजारा-रहाणे फिर फेल

अधिकारियों द्वारा ट्वीट में यह भी दावा किया जा रहा है कि एक अन्य विदेशी आतंकी को भी मार गिराया गया। हालांकि बाद में कहा गया कि सिर्फ सलीम मारा गया है। सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी भागने में सफल रहा है लेकिन उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है। हरवन के बाद श्रीनगर के गौसा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से गोला-बारूद बरामद किया गया है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)