Home जम्मू कश्मीर J&K: शोपियां में छुट्टी पर गए CRPF जवान की आतंकवादियों ने की...

J&K: शोपियां में छुट्टी पर गए CRPF जवान की आतंकवादियों ने की हत्या, एक आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने छुट्टी पर गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शोपियां जिले के चेक चोटीपोरा गांव के सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद पर शनिवार शाम आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा दो दिन पहले छुट्टी पर घर आए बडगाम जिले में आतंकियों ने सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें..2017 की तुलना में भले ही बढ़ी सपा की सीटें पर अखिलेश के लिए चुनौतियां बरकरार

उधर सैनिक की हत्या के बाद सुरक्षाबलों में तलाशी के लिए पूरे इलाके को घेर लिया। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को एक आतंकी को ओवरग्राउंड वर्कर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी पर शोपियां में सीआरपीएफ के जवान की हत्या करने का आरोप है। बता दें कि शोपियां में सीआरपीएफ का एक जवान छुट्टी पर अपने घर आया था। शनिवार को एक आतंकी ने गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया था। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। इस हमले के आरोपित फरार आतंकी की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। रविवार को पुलिस ने आतंकी सहित एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ जवान को मारने वाले आतंकी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हाेंने कहा कि आतंकी के कब्जे से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवान को गोली मारने में शामिल एक अन्य ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आतंकी ने बताया कि उसने इस वारदात को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के दिशा निर्देश पर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version