Home जम्मू कश्मीर जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों पर बड़ा एक्शन, अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, न पासपोर्ट...

जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों पर बड़ा एक्शन, अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, न पासपोर्ट वेरिफिकेशन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पत्थरबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने आदेश जारी किया है जिसके तहत पत्थरबाजी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे युवाओं को न तो सरकारी नौकरी मिलेगी और न ही पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसका सर्कुलर कश्मीर सीआईडी ने जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को सुरक्षा मंजूरी न दी जाए।

कश्मीर सीआईडी के एसएसपी ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पासपोर्ट, सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति की सिक्योरिटी क्लियरेंस की रिपोर्ट तैयार की जाए, तो उस वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वो व्यक्ति पत्थरबाजी, कानून-व्यवस्था भंग करने या किसी दूसरे अपराध में शामिल न रहा हो. अगर कोई ऐसा मिलता है तो उसे सुरक्षा मंजूरी न दिया जाए।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में CBI को सौंपे जाएंगे ATM चोरी के मामले, अब तक 4 लोग गिरफ्तार

वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसे लोगों की पहचान के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन से भी रिपोर्ट ली जाए। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के पास भी ऐसे लोगों की सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो और क्वाडकॉप्टर के जरिए ली गईं तस्वीरें रहती हैं, उनकी भी मदद ली जाए।

Exit mobile version