प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के कार्यक्रम में विधायकों में दिखी खींचतान, वीडियो वायरल

tussle-between-legislators

जालौनः भाजपा में मंत्रियों को धक्का देकर फोटो खिंचवाने का रिवाज सा गया है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लखनऊ में पूर्व मंत्री मोहसिनरजा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बगल में बैठने के लिए राज्यमंत्री दानिश अजीज को धक्का देते (tussle betwee) नजर आ रहे थे। तो वहीं अब ऐसा ही नजारा जालौन के उरई में देखने को मिला। जहां उरई नगर क्षेत्र के अमन रॉयल गेस्ट हाउस में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एमएलसी चुनाव में जनसमर्थन मांगने के लिए शिक्षकों के सम्मेलन को सम्बोधित करने आए थे। इसके बाद जब वह मीडिया से बात कर रहे थे, उसी दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा पहुंचे और वह डिप्टी सीएम के बगल में बैठने के लिये आगे जाने लगे।

ये भी पढ़ें..मुरैना में डिप्टी जेलर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति पर हुई कार्रवाई

लेकिन वहां पहले से मौजूद उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा और कालपी के पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री का प्रोटोकॉल भूलकर उन्हें आगे नहीं जाने दिया। हालांकि इसके बाज केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा खुद आगे जाने लगे। इस दौरान पूर्व विधायक और केंद्रीय मंत्री के बीच हाथों की खींचातानी (tussle betwee) देखने को मिली। दोनों नेता मीडिया के कैमरे से हटना नहीं चाहते थे, लेकिन जब ज्यादा बात बढ़ गई और केंद्रीय राज्यमंत्री ने दोनों लोगों को आगे बैठने के लिए बोला, तब कहीं जाकर विधायक और पूर्व विधायक ने उन्हें रास्ता दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में अभी से ही बीजेपी के विधायकों की गुटबाजी देखने को मिल रही है। यहां तक भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है। इसके अलावा प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक अन्य विधायकों को भी नजर अंदाज करते नजर आए। भाजपा विधायकों की गुटबाजी व खींचातान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी भाजपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

(रिपोर्ट- मयंक राजपूत, जालौन)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)