Jalaun Crime: कुठौंद थाना क्षेत्र के पतरही गांव में सोमवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्राम पतरही निवासी श्यामवीर तोमर ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी देवकी (50) को गोली मार दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया।
पेंटिंग का काम करता है पति
जालौन सीओ राम सिंह स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति श्यामवीर तोमर को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि श्यामवीर तोमर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह बड़े लड़के के साथ जयपुर में पेंटिंग का काम करता है।
उसकी पत्नी देवकी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी। वह त्योहार के दौरान अपने घर आया था और अपनी पत्नी को अपने साथ जयपुर चलने के लिए कह रहा था। पत्नी ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया, जिससे उनके बीच विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें-Weather Update: खून जमा देने वाली ठंड से कांपा बिहार, 17 जिलों का लूढ़का पारा
हिरासत में लिया गया आरोपी
सोमवार को श्यामवीर ने पत्नी से जयपुर जाने के लिए तैयार होने को कहा तो दोनों में विवाद हो गया। इस पर श्यामवीर ने अपनी पत्नी देवकी को गोली मार दी। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)