धर्मशाला (Himachal Pradesh): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना एक चौथाई कार्यकाल पूरा कर चुकी है, लेकिन प्रदेश और प्रदेशवासियों का हित उनकी प्राथमिकता में कहीं नहीं है। सरकार सिर्फ अपने विधायकों और मंत्रियों को संतुष्ट करने में लगी है, जबकि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण राज्य की जनता सड़कों पर उतर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को यहां बयान जारी कर कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। यह सरकार राज्य को फॉरवर्ड गियर के बजाय रिवर्स गियर में ले जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार विकास और सुविधाओं की बात कब करेगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कर्ज लेने, विकास नहीं करने के साथ-साथ राज्य की जनता से झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है।
ये भी पढ़ें..CG News: नोटिस के बाद भी बंगला खाली नहीं कर रहे विधायक, मची सियासी घमासान
‘जनहित में नहीं किया एक भी काम’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार ने अपने पहले फैसले से लेकर अब तक जनहित में एक भी काम नहीं किया है। अपने 14 माह के कार्यकाल में कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए एक भी काम नहीं है। कांग्रेस के लोग पिछली सरकार को कोस कर सरकार चलाना चाहते हैं। आज विपक्ष ही नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक और बड़े पदाधिकारी सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। इस सरकार से न तो प्रदेश की जनता खुश है और न ही कांग्रेस के विधायक, मंत्री, पार्टी नेता और पदाधिकारी। ऐसे में कांग्रेस का भविष्य क्या हो सकता है?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)