Home प्रदेश हिमाचल प्रदेश Lok Sabha Elections : विपक्ष पर बरसे जयराम ठाकुर, बोले- 40 का...

Lok Sabha Elections : विपक्ष पर बरसे जयराम ठाकुर, बोले- 40 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी कांग्रेस

jairam-thakur-lashed-out-at-the-opposition-said-this

jai ram thakur attack opposition : आपदा के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल की सुक्खू सरकार को आपदा प्रभावितों के लिए हजारों करोड़ रुपये की सहायता दी थी। यह उन लोगों के लिए दिया गया था जिनके घर, पशुशालाएं, बगीचे और खेत-खलिहान बह गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए नहीं। आज वास्तविक आपदा प्रभावित लोग पटवारी का इंतजार कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस नेताओं के लेटर पैड पर काम करने वालों को बिना सेंध लगाए लाखों रुपए मिल गए।

40 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएंगी कांग्रेस

आपदा में ऐसी हरकत करने वालों को न तो लोग और न ही भगवान माफ करेंगे। ये बातें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के मैड़ी के दियार से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस चालीस का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। देश चार सौ सीटों के साथ तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है। जिसमें हिमाचल भी चार की चार सीटों का योगदान देने जा रहा है।

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार का बीमा भारती पर तंज, बोले- उन्हें बोलना नहीं आता, राजनीति के दांव-पेंच हमने सिखाएं

राम मंदिर को लेकर क्या बोले जयराम

आगे उन्होंने कहा कि जब देश को मजबूत नेतृत्व मिला तो राम जन्मभूमि के शिलापूजन से लेकर अयोध्या में भव्य मंदिर के अभिषेक तक सब कुछ हुआ, तीन तलाक खत्म हुआ, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हुई, महिलाओं को संसद और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण मिला, वहीं जब कांग्रेस इतने वर्षों तक सत्ता में रही, तब तक देश ने केवल गरीबी, भुखमरी और भ्रष्टाचार ही देखा।

आज देश मजबूत नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। विपक्ष का नेता होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं सरकार की कमियां बताऊं। लेकिन मुख्यमंत्री मेरी बातों से असहज हो जाते हैं। ठाकुर ने कहा कि इन 15 महीनों में मैंने उन्हें सिर्फ रोते हुए देखा है। पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसे संस्थानों को बंद करने में मजा आता है। अब प्रदेश की जनता भी कांग्रेस को बाहर करने जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वह सीएम थे तो उन्होंने महज एक साल में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों को गति दी थी, लेकिन अब कांग्रेस सीएम को चुनाव में प्रदेश की याद आ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version